खूटी

खूटी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खूटी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खेतों में खूटों की भाँति निकले हुए (फसल के) वे डंठल जो फसल काट लेने पर बचे रहते हैं
  • जमीन आदि में गाड़ा जानेवाला छोटा खूटा, जैसे-खेमे की खूटी, खड़ाऊँ की खूटी

खूटी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

खूटी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दिवाल में कपड़ा लटकाने वाला कील

खूटी के गढ़वाली अर्थ

  • झूटी, दीवाल में कपड़े आदि टाँगने की लकड़ी या लोहे की किल्ली
  • a peg, hanger.

खूटी के ब्रज अर्थ

  • पशुओं की रस्सी को बाँधने के लिए धरती में गाड़ा गया पत्थर, लोहे, लकडी आदि का टुकड़ा

खूटी के मैथिली अर्थ

  • दे. खुटब, खुट्टी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा