KHyaal meaning in malvi
ख्याल के मालवी अर्थ
विशेषण
- मालवी में प्रचलित एक शेरोशायरी या रागरागिनी, विचार, ध्यान, स्मृति, याद
ख्याल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an idea, thought
- view
- opinion
- one of the principal forms of modern Hindustani classical vocal music
ख्याल के हिंदी अर्थ
ख़्याल, ख़याल
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- ध्यान
- अनुमान , अंदाज , अटकल , जैसे,—हमारा ख्याल है कि वह यहाँ नहीं आवेगा
- विचार , भाव , संमति , जैसे,—उनके बारे में आपका क्या ख्याल है
- आदर , लिहाज , अदब
- एक विशेष प्रकार का गान जिसमें केवल एक स्थायी पद और एक अंतरा होता है तथा अधिकतर शृंगार रस का वर्णन रहता है , यह अनेक राग रागनियों का होता है और तिल- वाड़ा तालपर गाया बजाया जाता है , जैसे,—ख्याल केदारा, ख्याल देश, ख्याल जैतश्री, ख्याल सिंदूरिया आदि
- लाघनी गाने का एक ढंग
- किसी राग या रागिनी के समस्त शास्त्रीय लक्षणों से युक्त गेय पद या गीत
- किसी राग या रागिनी के समस्त शास्त्रीय लक्षणों से युक्त गेय पद या गीत
- अंतःकरण या मन की वह वृति या शक्ति जो उसे किसी चीज या बात का बोध कराती, उसमें कोई धारणा उत्पन्न करती अथवा कोई स्मृति जाग्रत करती है
- अंतःकरण या मन की वह वृति या शक्ति जो उसे किसी चीज या बात का बोध कराती, उसमें कोई धारणा उत्पन्न करती अथवा कोई स्मृति जाग्रत करती है
- किसी को उपेक्षित न करने का भाव
- किसी को उपेक्षित न करने का भाव
- मन में उत्पन्न होनेवाली बात
- मन में उत्पन्न होनेवाली बात
- वह शक्ति या भाव जो मन में नयी,अनोखी,अनदेखी,अनसुनी आदि बातों के स्वरूप को उपस्थित करती है
- वह शक्ति या भाव जो मन में नयी,अनोखी,अनदेखी,अनसुनी आदि बातों के स्वरूप को उपस्थित करती है
- अनुभव और स्मृति से मन में उत्पन्न होनेवाला कोई भाव
- अनुभव और स्मृति से मन में उत्पन्न होनेवाला कोई भाव
- वह ज्ञान जो स्मरण शक्ति के द्वारा एकत्र या प्राप्त होता है
- वह ज्ञान जो स्मरण शक्ति के द्वारा एकत्र या प्राप्त होता है
- किसी विषय आदि में प्रकट किया हुआ किसी का अपना विचार या सम्मति
- किसी विषय आदि में प्रकट किया हुआ किसी का अपना विचार या सम्मति
- किसी को उपेक्षित न करने का भाव
- अंतःकरण या मन की वह वृति या शक्ति जो उसे किसी चीज या बात का बोध कराती, उसमें कोई धारणा उत्पन्न करती अथवा कोई स्मृति जाग्रत करती है
- किसी विषय आदि में प्रकट किया हुआ किसी का अपना विचार या सम्मति
-
किसी राग या रागिनी के समस्त शास्त्रीय लक्षणों से युक्त गेय पद या गीत
उदाहरण
. गाए जाने की गति के विचार से ख़याल तीन प्रकार के (विलंबित, मध्य और द्रुत) होते हैं । - अंतःकरण या मन की वह वृति या शक्ति जो उसे किसी चीज या बात का बोध कराती, उसमें कोई धारणा उत्पन्न करती अथवा कोई स्मृति जाग्रत करती है
- किसी राग या रागिनी के समस्त शास्त्रीय लक्षणों से युक्त गेय पद या गीत
- मन में उत्पन्न होनेवाली बात
- वह शक्ति या भाव जो मन में नयी,अनोखी,अनदेखी,अनसुनी आदि बातों के स्वरूप को उपस्थित करती है
- अनुभव और स्मृति से मन में उत्पन्न होनेवाला कोई भाव
- किसी को उपेक्षित न करने का भाव
- मन में उत्पन्न होनेवाली बात
- वह ज्ञान जो स्मरण शक्ति के द्वारा एकत्र या प्राप्त होता है
- वह शक्ति या भाव जो मन में नयी,अनोखी,अनदेखी,अनसुनी आदि बातों के स्वरूप को उपस्थित करती है
- अनुभव और स्मृति से मन में उत्पन्न होनेवाला कोई भाव
- वह ज्ञान जो स्मरण शक्ति के द्वारा एकत्र या प्राप्त होता है
- किसी विषय आदि में प्रकट किया हुआ किसी का अपना विचार या सम्मति
- किसी भूली हुई बात की स्मृति; याद; स्मरण
- मन में उपजी कोई नई बात; कल्पना
- मत; मनोवृत्ति; विचार; राय
- भ्रम; अनुमान
- वहम
- सोच-विचार; चिंता; ध्यान
- किसी पुरानी अथवा भूली हुई बात की स्मृति, याद, जैसे-न जाने क्यों मुझे आज कई वर्षों बाद अपने मित्र का खयाल आया है
- मन में उपजने अथवा होनेवाली कोई नई बात, विचार, जैसे-नया खयाल
ख्याल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएख्याल से संबंधित मुहावरे
ख्याल के कन्नौजी अर्थ
खयाल
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- ध्यान, चिंता
- कल्पना
ख्याल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ख्याल, ध्यान, विचार
ख्याल के गढ़वाली अर्थ
खियाल
संज्ञा, पुल्लिंग
- विचार, ध्यान, चिंता
- जब उसका ध्यान आया तो बहुत देर हो चुकी थी (बाल सफेद हो गए थे), मैने नदी की गहराई पर ध्यान ही नहीं दिया
Noun, Masculine
-
mind, attention, thought, a notion, heed, care, anxiety.
उदाहरण
. त्वे ख्याल आई कि लटुलि फूलि गेन। मिल ख्याल नी करि कि गाड गरि च
ख्याल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गीत का एक प्रकार, गायन शैली का एक प्रकार, विचार
ख्याल के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
ध्यान
उदाहरण
. एक ख्याल पर दिन जाही । -
स्मरण
उदाहरण
. व धौं कहाँ को कहा यो गयो, दिन बैंक ही तें कछु ख्याल हमारो। -
चिता
उदाहरण
. हरि के भाएं ख्याल । - विचार
-
खेल
उदाहरण
. जागत मुवौ मसानहूँ, लखि जादू को ख्याल । -
ढंग
उदाहरण
. नेहिन को नेह प्रेम अद्भुत ख्याल को।
ख़्याल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा