ख्यात

ख्यात के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ख्यात के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • प्रसिद्ध , मशहूर

    उदाहरण
    . कुंडिनपुर को काज संवार्यो, भूपनि को यह ख्यात।

ख्यात के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • reputed, celebrated, famous
  • historical

ख्यात के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • प्रसिद्ध, विदित, मसहूर
  • कथित, कहा हुआ, वर्णित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्णन, कथन, कथा, आख्यान, जैसे,—मुहणोत नेणसी री ख्यात

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रसिद्धि , शोहरत , नामावरी
  • नाम , शीर्षक , अभिधान (को॰)
  • वर्णन , कथन (को॰)
  • प्रशंसा , प्रशस्ति (को॰)
  • दर्शन में उपर्युक्त पद द्वारा वस्तुओं की विवेचन की शक्ति , ज्ञान (को॰)

ख्यात के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे० -खेदा, पीछा करने का कार्य, ख्यात पड़ण-पीछे पड़ना

ख्यात के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • विदित, प्रसिद्ध

Adjective

  • renowned.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा