ki meaning in maithili
कि के मैथिली अर्थ
सर्वनाम, लुप्त
- की, कोन वस्तु
- अथवा
Pronoun, Obsolete
- what (thing). con
-
or
उदाहरण
. लाल कि कारी "लाल अथवा कारी। . जहाँ स्कूल पहुँचलहुँ कि घण्टी बाजि गेल
कि के अँग्रेज़ी अर्थ
Adverb
- that
- for
कि के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; क्रिया-विशेषण
-
किस प्रकार? कैसे?
उदाहरण
. जगदंबा जहँ अवतरी, मो पुर वरणि कि जाय । ऋद्धि सिद्धि संपत्ति सुख, नित नूतन अधिकाय ।
फ़ारसी ; अव्यय
- एक संयोजक शब्द जो कहना, वर्णन करना, देखना, सुनना इत्यादि क्रियाओं के बाद उनके विषयवर्णन के पहले आता है, जैसे,—(क) उसने कहा कि मैं नहीं जाऊँगा, (ख) राम ने देखा कि आगे एक साँप पड़ा है, (ग) जब उसने सुना कि उसका भाई मर गया, तब वह भी सन्यासी हो गया
- तत्क्षण, त्काल, तुरंत, जैसे,—(क) मै जानै ही को था कि वह आ गया, (ख) चुपचाप बैठो, उठे कि मारा, (ग) तुम यहाँ से हुटे कि चीज गई
-
या, अथवा, जैसे,—तुम आम लोगो कि इमली
उदाहरण
. सुंदर बोलत आवत बैन । ना जानौं तिहि समय सखी री, सब तन स्रवन कि नैन । - एक योजक शब्द
- या; अथवा।
- अथवा, या, जैसे-तुम कपड़े लोगे कि रुपए ? + क्रि० वि० किस प्रकार, कैसे (प्रायः अवधी कविताओं में)
- एक स्वरूप वाचक अव्यय जिससे किसी आश्रित वाक्य का आरंभ सूचित होता है, जैसे-(क) राम ने कहा कि श्याम आज हमारे घर आया था, (ख) बात यह है कि लोगों का स्वभाव एक-सा नहीं होता
कि के अंगिका अर्थ
अव्यय
- क्या
कि के गढ़वाली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- एक संयोजक शब्द; या तो, इतने में
Adverb
- a conjunction, denoting that, for, since, why, what for.
कि के बुंदेली अर्थ
क्रिया-विशेषण
-
कैसे, किस प्रकार, क्या, एक संयोजक शब्द जो क्रियाओं के बाद प्रयुक्त होता है, अथवा, या, तत्क्षण,
उदाहरण
. उदा. कियै-किसको, किताँयें-किस तरफ कितऊँ-कहीं भी, किंयाऊँ-कहीं भी।
कि के ब्रज अर्थ
-
सन्देह या भ्रमवाचक एक अव्यय
उदाहरण
. सुनहु 'सूर' यह साँव कि संभ्रम । -
या, अथवा
उदाहरण
. ओढ़ियत है कि बियत है।
कि के मगही अर्थ
सर्वनाम
- क्या, किस प्रकार
कि के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा