की

की के अर्थ :

की के अंगिका अर्थ

अव्यय

  • क्या, अथवा

की के अँग्रेज़ी अर्थ

Suffix, postposition

  • feminine form of का and किया

की के हिंदी अर्थ

हिंदी ; प्रत्यय, परसर्ग

  • विभक्ति 'का' का स्त्री॰, जैसे,— उसकी गाय
  • संबंध सूचक परसर्ग जो स्त्रीलिंग वाचक शब्द से संबंध का द्योतन करता है, जैसे- समर की गाड़ी; 'का' का स्त्रीलिंग रूप

हिंदी ; अव्यय

  • क्या

    उदाहरण
    . को मुख पट दीन्हैं रहैं, की यथार्थ भाखंत ।


अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह पुस्तक जिसमें किसी ग्रंथ या पुस्तक के कठिन शब्दों के अर्थ या उनकी व्याख्या की गई हो, कुंजी
  • चाबी, ताली

संज्ञा

  • (बास्केटबाल) बास्केटबाल के मैदान के दोनों छोरों के बास्केट के सामने की वह जगह जो अलग रंग से रंगी होती है

    उदाहरण
    . उसने की से कूदकर बास्केट में बाल डाला ।

की के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

की के कुमाउँनी अर्थ

अव्यय

  • क्या

की के बज्जिका अर्थ

सर्वनाम

  • क्या?

की के ब्रज अर्थ

  • क्या

    उदाहरण
    . बंसी वाले ने की सिखलाया नी ।

की के मैथिली अर्थ

सर्वनाम

  • कोन वस्तु?
  • दे. कि

Pronoun

  • what/which (thing).

की के मालवी अर्थ

क्रिया

  • कही, कहा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा