कीचड़

कीचड़ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कीचड़ के मालवी अर्थ

विशेषण

  • कीच, गंदगी।

कीचड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • mud, slime, sewage, sludge
  • mattery discharge which collects in the corner of the eye

कीचड़ के हिंदी अर्थ

कीचड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गीली मिट्टी पानी मिली हुई धूल या मिट्टी , कर्दमपंक

    उदाहरण
    . बारिश में सारे कच्चे रास्ते कीचड़ से भर जाते हैं ।

  • आँख का सफेद मल जो कभी कभी आँख के कोने पर आ जाता है , क्रि॰ प्र॰— आना , —निकलना , —बहना

कीचड़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कीचड़ से संबंधित मुहावरे

कीचड़ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कीचड़, मैल, गन्दगी, पैरों में चिपकने वाली गीली मिट्टी, आँखों से निकलने वाला बलगम की तरह का मैल

कीचड़ के ब्रज अर्थ

कीचर

स्त्रीलिंग

  • पानी मिली हुई धूल या मिट्टी; आँख का सफेद मल जो कभी कभी आँख के कोने में आ जाता है

कीचड़ के मगही अर्थ

  • दे. 'कीच'

अन्य भारतीय भाषाओं में कीचड़ के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चिक्कड़ - ਚਿੱਕੜ

गुजराती अर्थ :

कीचड - કીચડ

उर्दू अर्थ :

कीचड़ - کیچڑ

कोंकणी अर्थ :

चिखल

कीचड़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा