कीड़ा

कीड़ा के अर्थ :

  • अथवा - कीड़ा

कीड़ा के अवधी अर्थ

  • कीड़ा; साँप

कीड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an insect, a worm

कीड़ा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पतिंगा; कीड़ा-मकोड़ा; कीट , छोटा उड़ने या रेंगनेवाला जंतु , मकोड़ा , जैसे, कनखजूरा, बिच्छू, भिड़ आदि
  • कृमि , सूक्ष्म कीट
  • साँप
  • जूँ , खटमल आदि
  • थोड़े दिन का बच्चा

कीड़ा से संबंधित मुहावरे

  • कीड़े काटना

    चुनचुनाहट होना, बैचैनी होना, चंचलता होना, जी उकताना

  • कीड़े पड़ना

    (वस्तु में) कीड़े उत्पन्न होना

  • कीड़े लगना

    बाहर से आकर कीड़ों का किसी वस्तु को खाने या नष्ट करने के लिए घर करना

कीड़ा के अंगिका अर्थ

कीड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उड़ने या रेंगने वाला कीट, कृमि, मकोड़ा

कीड़ा के गढ़वाली अर्थ

कीड़ा, कीड़ो :, कीडु

  • कीड़ा, कीट, रेंगेने या उड़ने वाले छोटे जन्तु, कृमि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नँ, खटमल आदि छोटे जन्तु, सांप आदि

  • insect, worm, moth.

Noun, Masculine

  • an insect, a worm, a snake, a reptile.

कीड़ा के बज्जिका अर्थ

कीड़ा

संज्ञा

  • बच्चों के पेट में पनपने वाला मल-कीड़ा

कीड़ा के ब्रज अर्थ

कीड़ा, कीढ़ा, कीरा

पुल्लिंग

  • दे० 'कीट'

    उदाहरण
    . कहा नीच की प्रीति, कहा कोट का कोड़ा ।

कीड़ा के मगही अर्थ

कीड़ा

हिंदी ; संज्ञा

  • कृमि, कीट, पतंग; चलने अथवा उड़ने वाले छोटे जीव, साँप; फल आदि में सड़न पैदा करने वाले कीट

कीड़ा के मैथिली अर्थ

कीड़ा, कीड़ा मकोड़ा

संज्ञा

  • दे. कीट

  • दे. कीट-पतङ्ग

अन्य भारतीय भाषाओं में कीड़ा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कीड़ा - ਕੀੜਾ

गुजराती अर्थ :

कीडो - કીડો

उर्दू अर्थ :

कीड़ा - کیڑا

कोंकणी अर्थ :

किडो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा