कीला

कीला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कीला के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाक के नीचे की कीली;

    उदाहरण
    . चाक के नीचे कीला रहेला।

Noun, Masculine

  • potter's wheel pivot.

कीला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी कील, काँटा, शकु, दे॰ 'कील ६, ७'

    उदाहरण
    . आसे पासे जो फिरे निपट पिसावे सोय । कीला से लगा रहै ताको विघन न होय ।

कीला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी राज्य का मुख्य गेट

कीला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • चक्कियों अथवा जाँत के बीच में लगा लकड़ी का खूँटा

कीला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाँचे, पच्चई में लगे हुए दाँते. 2. लोहे की कील

कीला के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खूटा, जानवरों को बांधने के खूटे

Noun, Masculine

  • peg, a stake, a stump.

कीला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुम्हार का चका, धुरी, कोला, लोहे की बड़ी कील

कीला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बड़ी कील

कीला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा