कीलक

कीलक के अर्थ :

कीलक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खूटी, खूटा, एक तंत्रोक्त देवता, यंत्र का मध्य भाग, अन्य मंत्र का प्रभाव नष्ट कर देने वाला मंत्र

कीलक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a pivot
  • rivet
  • cuneus

कीलक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खूँटी , कील
  • गौणों और भैसों के बाँधने का खूँटा
  • तंत्र के अनुसार एक देवता
  • किसी मंत्र का मध्य भाग
  • वह मत्र जिससे किसी अन्य मंत्र की शत्कि या उसका प्रभव नष्ट कर दिया जाय
  • ज्योतिष में प्रभव आदि ६० वर्ष में से ४२ वँर्ष

    विशेष
    . इस वर्ष अमंगलों का नाश होकर सब जगह मंगल और सुख होता है ।

  • एक स्तव जो सप्तशती पाठ करने के समय किया जाता हैं
  • केतु विशेष

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • 'किलक'

    उदाहरण
    . श्यामाशत्कि श्याम सुदर जू कीलक सब थल मोहै ।

कीलक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कीलक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • खूटी, पशुओं को बाँधने का खंटा; तंत्र का देवता विशेष ; यंत्र का मध्य भाग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा