कीरी

कीरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कीरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • महीन कीड़ेछोटे कीड़ी जो गेहूँ, जौ या चने की बाल के भीतर जाकर उसका दूध खा जाते हैं
  • चींटी, कीड़ी

    उदाहरण
    . साई के सब जीव है कीरी कुंजर दोय ।

  • बहुत छोटे कीड़े
  • व्याध या बहेलिया की स्त्री

कीरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटे-छोटे कीड़े (प्रायः पानी के); चींटी

    उदाहरण
    . कबी० साईं के सब जीव हैं कीरी कुंजर दोय

कीरी के ब्रज अर्थ

  • छोटा कीड़ा ; चींटी

स्त्रीलिंग

  • दे० 'कोड़ी'

कीरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चावल,गेहूँ आदि में लगनेवाला छोटा कीड़ा;

    उदाहरण
    . चाउर में कीरी लागल बाडीसन ।

Noun, Feminine

  • a small insect infesting rice, wheat.

कीरी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • रेजगारी, कम मूल्य के सिक्के; अनाज में लगनेवाला लालरंग का पँखदार एक छोटा कीड़ा, गुँड़रा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा