kiiT meaning in hindi
कीट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जमी हुई मैल , मल , क्रि॰ प्र॰— जमना , —लगना
-
ज़मीन पर रेंगने वाले छोटे-छोटे जीव; कीड़े, रेँगने या उड़ानेवाला क्षुद्र जंतु , कीड़ा , मकोड़
विशेष
. सुश्रुत ने कीटकल्य में इनके जो नाम गिनाए है और उनके काटने और डक मारने आदि से जो प्रभाव मनुष्य के शरीर पर पड़ता है, उसके विचार से उनके चार भेद किए है: बातप्रकृति, जिनके काटने आदि से मनुष्य के शरीर में वात का प्रकोप होता है । पित्तप्रकृति, जिनके काटने से पित का प्रकोप होता है । श्लेष्मप्रकृति, जिनके काटने से कफ कुपित होता है । त्रिदोषप्रकृति, जिनके काटने से त्रिदोष होता है । अगिया (अग्निनमा), ग्वालिन (आवर्तक) आदि को वातप्रकृति; भिड़ भौरा, ब्रह्मनी (ब्रह्माणिका), पताबिछिया या छिउँकी (पत्रवृशिचक), कनखजुरा (शतपादक) मकड़ी, गदहला (गर्दभी) आदि को पित्तप्रकृति तथा काली गोह आदि को श्लेष्मप्रकृति लिखा है । ऊपर की नामावली से स्पष्च है कि कीट शब्द के अंतर्गत कुछ रीढ़वाले जंतु भी आ गए हैं, पर अधिकतर बिना रीढ़वाले जतुओं ही को कीट कहते है । पाशचात्य जीवततत्वविदों ने इन बिना रीढ़वाले जतुओं के बहुत से भेद किए हैं, जिनमें कुछ तो आकारपरिवर्तम के विचार से किए गए हैं, कुछ पंख के विचार से और कुछ मुखाकृति के विचार से । हमारे यहा कीट शब्द के अंतर्गत जिन जीवों को लिया गया हैं, वे सब ऊष्मज और अंडज हैं । ऊष्मज तो सब कीट हैं, पर सब अंडज कीट नहीं हैं । जैसे, पक्षी मछली आदि को कीट नहीं नहीं कह सकते । २ - हीनता या तुच्छाताव्यंजक शब्द , जैसे, छिपकीट = तुच्छ हाथी , पक्षिकीट
विशेषण
- कड़ा, कठोर
कीट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकीट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकीट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an insect, a worm
कीट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कीड़ा-मकोड़ा, लोहे की मैल तेल घी इत्यादि के नीचे बैठा हुआ मैल
कीट के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अति मैला, तेल रखनेवाले बर्तन केतल पर जमा कचरा, दाँतों में जमा हुआ दाग
कीट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मैल, तेल का पुराना जमा हुआ मैल, सुनारी भाषा में जस्ता कहते हैं
कीट के ब्रज अर्थ
कीटु
पुल्लिंग
-
रेंगने वाला या उड़ने वाला जंतु विशेष, कीड़ा
उदाहरण
. कीटक भृगी ध्यान लगावं सूर० । . कीट सुलहि संग सुमन को चढ़त ईस के सीस ।
कीट के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कीड़ा
Noun
- worm, beetle, bug, insect.
कीट के मालवी अर्थ
- सड़ना, लोहे में जंग लगना, मैल, लोहे का कीड़ा, कीड़ा।
अन्य भारतीय भाषाओं में कीट के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कीड़ा - ਕੀੜਾ
कीट - ਕੀਟ
गुजराती अर्थ :
कीट - કીટ
कीडो - કીડો
उर्दू अर्थ :
कीड़ा - کیڑا
कीड़ा मकोड़ा - كیڑا مكوڑا
कोंकणी अर्थ :
किडो
कीट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा