किल

किल के अर्थ :

किल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; क्रिया-विशेषण

  • निश्चय ही, अवश्य

    उदाहरण
    . कै श्रोणित कलित कपास यह किल कापालिक काल को । . फूटे किल कनक


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे को काँटीनुमा चीज, किल्ली

    उदाहरण
    . व्यास जोति जगजोति तह सिद्ध महूरत ताव । दैवजोग सेसह सिरह किल किल्लित सु ग्राव ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेल, क्रीड़ा

किल के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

किल के कुमाउँनी अर्थ

किला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जानवरों को बाँधने के लिए गाड़ा गया झूटा; ताजे व्याये पशु का गाढ़ा दूध; किला, उदा०-लालकिला, किलक (विशेष उक्ति)-प्रश्न सूचक- क्यों, किलै भी प्रयुक्त

किल के गढ़वाली अर्थ

क्युल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जानवरों को बांधने का खूटा, खूटे

Noun, Masculine

  • peg, a stake.

किल के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • कीला जाना
  • निश्चय ही यथार्थ में

    उदाहरण
    . म्लेच्छन कों मारे किल करिक घमंड को ।

  • वश में किया जाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा