किलकारी

किलकारी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

किलकारी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बच्चों की किलकारी

किलकारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह गंभीर और अस्पष्ट स्वर जिसे लोग आनंद के समय मुँह से निकालते हैं , हर्षध्वनि , क्रि॰ प्र॰— देना , —मारना

    उदाहरण
    . चले हनुमान मारि किलकारी ।

किलकारी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटे बच्चों का चहकने का भाव

किलकारी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हर्ष की हँसी

किलकारी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बच्चे का कलरव. 2. हर्ष की हँसी

अन्य भारतीय भाषाओं में किलकारी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

किलकारी - ਕਿਲਕਾਰੀ

गुजराती अर्थ :

किलकारी - કિલકારી

उर्दू अर्थ :

किलकारी - كلكاری

कोंकणी अर्थ :

हांशे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा