किनार

किनार के अर्थ :

किनार के अवधी अर्थ

  • किनारा

किनार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see किनारी

किनार के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'किनारा'

किनार के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • किनारा, तट

किनार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वस्त्र का किनारी वाला भाग, किनारा, धोती, दुपट्टा, साड़ी आदि की किनार, बार्डर

किनार के ब्रज अर्थ

किनारा

पुल्लिंग

  • किसी ओर का अन्तिम सिरा; तीर , तट; छोर , प्रान्त , हाशिया

किनार के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • नदी, जलाशय आदि का तट; तीर, किछाड़, छोती, साड़ी आदि की लंबाई के बल बुना कोर, पाड़; चौड़ाई के छोरों का वह अंश जो दूसरे रंग या बुनावट का हो; किसी वस्तु का सिरा या छोर; बगल, एक ओर का भाग

किनार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तट, कोर, उपान्त, पार्श्व

Noun

  • border; edge; shore.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा