kinaaraa meaning in awadhi
किनारा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- किनारा
किनारा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी अधिक लंबाई और कम चौड़ाईवाली वस्तु के वे दोनों भाग या प्रांत जहाँ से चौड़ाई समाप्त होती हो , लंबाई के बल की कोर , जैसे,—(क) थान या कपड़े का किनारा , (ख) थान किनारे पर कटा है
- नदी या जलाशय का तट , तीर
- समान या कम असमान लंबाई चौड़ाईवाली वस्तुके चारों ओर का वह भाग जहाँ से उसके विस्तार का अंतहोता हो , प्रांत , भाग , जैसे—खेत का किनारा चौकी का किनारा
- [स्त्री॰ किनारी] कपड़े आदि में किनारे पर का वह भाग जो भिन्न रंग या बुनावट का होता है , हाथिया , गोटा , बार्डर , —किनारादार या किनारेदार
- किसी ऐसी वस्तु का सिरा या छोर जिसमें चौड़ाई न हो , जैसे, तागे का किनारा , पार्श्व , बगल
किनारा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकिनारा से संबंधित मुहावरे
किनारा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- दुपट्टे आदि में लगाई जानेवाली सुनहरे गोटे की पट्टी
किनारा के ब्रज अर्थ
- किसी ओर का अन्तिम सिरा; तीर , तट; छोर , प्रान्त , हाशिया
किनारा के मगही अर्थ
- नदी, जलाशय आदि का तट; तीर, किछाड़, छोती, साड़ी आदि की लंबाई के बल बुना कोर, पाड़; चौड़ाई के छोरों का वह अंश जो दूसरे रंग या बुनावट का हो; किसी वस्तु का सिरा या छोर; बगल, एक ओर का भाग
अन्य भारतीय भाषाओं में किनारा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कंढा - ਕੰਢਾ
किनारा - ਕਿਨਾਰਾ
गुजराती अर्थ :
किनारो - કિનારો
कोर - કોર
कांठो - કાંઠો
तट - તટ
उर्दू अर्थ :
किनारा - کنارہ
कोंकणी अर्थ :
तोक
कांठ
किनारा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा