किनारी

किनारी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

किनारी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कपड़ा आदि पर लंबाई के बल का पाड़, कोर; कपड़े के छोर पर लगाने का गोटा, पट्टा; किनारे पर लगा रंगीन कपड़ा, तोई

किनारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • border
  • edge

किनारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुनहला या रु हला पतला गोटा जो कपड़ों के किनारे पर लगाया जाता है

किनारी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

किनारी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ओर छोर, गंगा तट, साड़ी या धोती को टोर, नीचे-नीचे

क्रिया-विशेषण

  • सीमा तटपर, अलग अवस्था में

किनारी के अवधी अर्थ

स्त्रीलिंग

  • अलग हो जाना

किनारी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • किनारे पर लगाया जाने वाला सुनहरा गोटा

    उदाहरण
    . सोहत किनारी वारी केसरि के रंग की ।

किनारी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • साड़ीक किनार (उपान्त) मे लगएबाक चकमक फीता

Noun

  • silver lace tugged to the border of clothes.

किनारी के मालवी अर्थ

  • जरी का गोटा किनारी, कलाबत्तू, कारचोबी, कपड़े में सुनहरे तारों के बेल बूटे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा