किनका

किनका के अर्थ :

किनका के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटा दाना, अन्न का टूटा हुआ दाना
  • चावल आदि के दाने का महीन टुकड़ा जो कुटने से अलग हो जाता है, खुद्दी

    उदाहरण
    . जो कोई होइ सत्य का किनका सोहम को पति माई ।

किनका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a small particle
  • granule
  • (pro) of whom ?

किनका के अंगिका अर्थ

सर्वनाम

  • किसको आदर सूचक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कण, अनाज का टुकड़ा

किनका के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • किसका कण

किनका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कणिका, भोजन का एक कण

किनका के ब्रज अर्थ

किनुका, किनूका

पुल्लिंग

  • अन्न का टूटा हुआ दाना

किनका के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • कण, अनाज की खुददी; किन्हे, किनको

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा