किरच

किरच के अर्थ :

  • स्रोत - प्राकृत

किरच के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की पतली तलवार

किरच के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a bayonet

किरच के हिंदी अर्थ

किर्च

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की सीधी तलवार जो नोक के बल सीधी भोंकी जाती है, एक प्रकार की छोटी पतली बरछी

    उदाहरण
    . डाकुओं ने किरच से गृहस्वामी पर वार कर उन्हें घायल कर दिया।

  • नुकीला टुकड़ा (जैसे- काँच आदि का), नुकीला रवा

    उदाहरण
    . लग्गे सु टोप उड्डिय किरच। . काँच किरच बदले शठ लेहीं। कर ते डारि परस मणि देहीं।

  • किसी कड़ी चीज़ (जैसे- काँच, चीनी मिट्टी, हीरे आदि) का बहुत छोटा नुकीला टुकड़ा, पद-किरच का गोला, वह गोला जिसके फटने पर अंदर भरे हुए लोहे-शीशे आदि के छोटे-छोटे टुकड़े चारों ओर फैलकर शत्रुओं को घायल कर देते हैं, (सैनिक)

    उदाहरण
    . कोमल कूकि कै कोकिल कर करेजनि को किरच करती क्यों

किरच के ब्रज अर्थ

किरिच, किरिचक, किर्च

स्त्रीलिंग

  • काँच आदि का नुकीला टुकड़ा

    उदाहरण
    . काँच की किरच गही।

  • पतले फल की तलवार , बरछी

    उदाहरण
    . खाँड़े तोड़े किरचे उड़ाए सब तारे से ।

  • चरपराहट

    उदाहरण
    . ल गति स्वादु के सिंधु मैं मिरचि किरच लों चारु ।

  • किरण

    उदाहरण
    . सोने के चूरन में चमके किरच सी उठे छबि पुंज झवा के ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा