किरण

किरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

किरण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्योति की अति सूक्ष्म रेखाएँ जो प्रवाह के रूप में सूर्य, चंद्र, दीपक आदि प्रज्जवलित पदार्थों से निकलकर फैलती हुई दिखाई पड़ती है , रोशनी की लकीर , प्रकाश की रेखा या धारा
  • अनेक प्रकार की दृश्य अदृश्य तरंगों की धाराएँ जो अंतरिक्ष से आती या यंत्रों की सहायता से उत्पन्न की जाती है; जैसे एक्स रे, अल्फा रे, अल्ट्रावायलेट रे, आदि
  • सूर्य (को॰) , धूलिकण , रजःकण (को॰)

किरण के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रकाश की रेखा,

किरण के ब्रज अर्थ

किरणि, किरन, किरनि

स्त्रीलिंग

  • प्रकाश की रेखा, रश्मि

    उदाहरण
    . हरि चंदन चातिक किरणि शुक्र सत्य सिव कील।

किरण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रकाश-कणक गति-रेखा

Noun

  • rays.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा