kirimdaanaa meaning in hindi

किरिमदाना

  • स्रोत - संस्कृत

किरिमदाना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किरमिज नामक कीड़ा, किरमिजी

    विशेष
    . ये एक प्रकार के छोटे-छोटे कीड़े होते हैं जो थूहड़ के पेड़ों पर फैलते है। ये इतने छोटे होते हैं कि लगभग 70 हजार कीड़े तौल में आध सेर होते हैं। मादा कीड़ों को इकट्ठा कर सुखा लेते हैं और उन्हें पीसकर रँगने के काम में लाते हैं। इसी बुकनी को किरमिजी या हिरमिजी कहते हैं। इसका रंग हल्का और मटमैला लाल होता है।

  • किरमिज नामक कीड़ों से बनने वाला किरमिजी रंग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा