kivaa.D meaning in angika
किवाड़ के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दरवाजा का पल्ला
किवाड़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- door leaf, shutter
किवाड़ के हिंदी अर्थ
किवाड़
संज्ञा, पुल्लिंग
-
दरवाज़ा, कपाट, द्वार-पट, लकड़ी, लोहा, शीशा या टिन का बना हुआ दरवाज़े का पल्ला जो चौखट के साथ कब्ज़े से जकड़ा होता है, लकड़ी का पल्ला जो द्बार बंद करने के लिये द्बारा की चौखट में जड़ा जाता है , (एक द्बार में प्राय: दो पल्ले लगए जाते है) , पट , कपाट, पृ॰, १०० , क्रि॰ प्र॰— उड़काना , —खोलना , —अपकाना , —बंद करना
उदाहरण
. भूत गए रस रीति अनिति किवाड़ न खोले । —कविता को॰, भा॰, २ . गोट गोट सखि सर गोलि बहराय । बजर किवाड़ पहुँ गिलन्हि लगाय ।
किवाड़ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकिवाड़ के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किवाड़
किवाड़ के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- द्वार, पट, दरवाजे का पल्ला, आड़
Noun, Masculine
- door-leaf, shutter of a door, door.
किवाड़ के ब्रज अर्थ
- कपाट , द्वार , पट
अन्य भारतीय भाषाओं में किवाड़ के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
किवाड़ - ਕਿਵਾੜ
भित्त - ਭਿੱਤ
बार - ਬਾਰ
गुजराती अर्थ :
कमाड - કમાડ
बारणुं - બારણું
उर्दू अर्थ :
किवाड़ - کواڑ
कोंकणी अर्थ :
कवड
दाराची फळी
किवाड़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा