किलष्ट

किलष्ट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

किलष्ट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कठिन, दुर्बोध

Noun

  • hard to understand, difficult.

किलष्ट के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • difficult, incomprehensible
  • far-fetched
  • hence क्लिष्टता (nf)

किलष्ट के हिंदी अर्थ

क्लिष्ट

विशेषण

  • कष्ट में पड़ा हुआ, क्लेशयुक्त , क्लिशित , दु:खी , दु:ख सें पीड़ित
  • बेमेल (बात) , पुर्वापरविरुद्ध (वाक्य)
  • जो आसानी या सहजता से न समझा जा सके, कठिन , मुशकिल , दुरूह; दुर्बोध जैसे—क्लिष्ट भाषा , क्लिष्ट शब्द
  • जो कठिनता से सिद्ध हो , खींच तान का , जैसे,—क्लिष्ट कल्पना
  • मुरझाया हुआ , म्लान
  • क्षतियुक्त
  • शर्मिंदा किया हुआ

किलष्ट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

किलष्ट के ब्रज अर्थ

क्लिष्ट

विशेषण

  • क्लेशयुक्त ; कठिन , दुरूह ; असंगत बात ; नष्ट-भ्रष्ट ; मुरझाया हुआ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा