ko.Dh meaning in english
कोढ़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- leprosy, leprosis
- (fig.) heinous evil
कोढ़ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
त्वचा संबंधी एक रोग जिसके कारण शरीर के किसी अंग में चकत्ते पड़ने लगते हैं और वह अंग गलने लगता है, एक प्रकार का रक्त और त्वचा संबंधी रोग जो संक्रामक और पुरुषानुक्रमिक होता है
विशेष
. वैद्यक के अनुसार कोढ़ 18 प्रकार का होता है जिनमें से कापाल, उदुंबर, मंडल, सिध्म, काकणक, पुंडरीक और ऋक्षजिह्व नामक सात प्रकार के कोढ़ महाकुष्ठ कहे और असाध्य समझे जाते हैं; और एक कुष्ठ, गजचर्म, चर्मदल, विचर्चिका, विपादिका, पामा, कच्छू, दद्रु, विस्फोट, किटिंम और अलसक नामक शेष ग्यारह प्रकार के कोढ़ क्षुद्र कुष्ठ कहे और साध्य समझे जाते हैं। कोढ़ होने से पहले चमड़ा लाल हो जाता है और उसमें बहुत जलन होती है। गलित कोढ़ से हाथ पैर की उँगलियाँ गल-गलकर गिर जाती हैं। डाक्टरों के मत से यह सर्वांगव्यापी रोग है और श्लीपद आदि भी इसी के अंतर्गत हैं। इस रोग से पीड़ित मनुष्य घृणित और अस्पृश्य समझा जाता है।
कोढ़ से संबंधित मुहावरे
कोढ़ के अंगिका अर्थ
कोढ़
संज्ञा, पुल्लिंग
- कुष्ठ
कोढ़ के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कुष्ठ, कोढ़ी का रोग
कोढ़ के कन्नौजी अर्थ
कोढ, कोढ, कोढु
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक चर्म-रक्त-रोग जिसके एक उग्र भेद में हाथ-पाँव की उँगलियाँ गल-गलकर गिर जाती हैं
- घृणित और विनाशकारी बुराई
कोढ़ के बज्जिका अर्थ
कोढ़
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक चर्म रोग
कोढ़ के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
रक्त और त्वचा संबंधी एक संक्रामक रोग विशेष, कुष्ठ रोग
उदाहरण
. ऐसे में कोढ़ की खाज ज्यों।
कोढ़ के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रक्त विकार और चमड़ा संबंधी एक रोग, कुष्ठ रोग
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा