कोदो

कोदो के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - कोदव, कोदौ

कोदो के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक भदई अन्न जिसमें बाल नहीं निकलता और भूसे सहित रखने पर कई वर्षों तक सुरक्षित रहता है

    उदाहरण
    . कोदो-मँडुआ के भाओ

कोदो के हिंदी अर्थ

कोदव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का कदन्न जो प्राय:सारे भारतबर्ष में होता है , कोदरा , कोदई

    विशेष
    . इसका पौधा धान या बड़ी घास के आकार का होता है । इसकी फसल पहली बर्षा होते ही बो दी जाती है और भादों में तैयार हो जाती है । इसके लिये बढ़िया भूमि या अधिक परिश्रम की आवस्यकता नहीं होती । कहीं कहीं यह रूई या अरहर के खेत में भी बो दिया जाता है । अधिक पकने पर इसके दाने झडकर खेत में गिर जाते हैं, इसलिये इसे पकने से कुछ पहले ही चकाटकर खलिहान में डाल देते हैं । छिलका उतरने पर इसके अंदर से एएक प्रकार के गोल चावल निकलते हैं जो खाए जाती हैं । कभी कभी इसके खेत में अगिया नाम की घास उत्पन्न हो जाती है जो इसके पौधों को जला देती है । यदि इसकी कटाई से कुछ पहले बदली हो जाय, तो इसके चावलों में एक प्रकार का विष आ जाता है । वैद्यक के मत से यह मधुर, तिक्त, रूखा, कफ और पित्तानाशक होता है । नया कोदो कुरु पाक होता है । फोड़े के रोगी को इसका पथ्य दिया जाता है ।

  • 'कोदो'

    उदाहरण
    . फटै नाक न टूटै काधन कोदो गों भुल खैहै ।

  • एक पौधा जिसका मोटा अन्न खाया जाता है
  • एक मोटा अन्न जो प्रायः सारे भारत में होता है

कोदो के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कोदो के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कोदो से संबंधित मुहावरे

  • कोदो दलना

    निकृष्ट परंतु अधिक परिश्रम का काम करना

  • कोदो देकर पढ़ना

    अधूरी या बेढ़ंगी शिक्षा पाना

  • छाती पर कोदो दलना

    किसी को दिखलाकर कोई ऐसा काम करना जिससे उसे ईर्ष्या और ताप हो, किसी को जलाने या कुढ़ाने के लिए उसे दिखलाकर या उसकी जानकारी में कोई काम करना

कोदो के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मदर्र अन्न

कोदो के अवधी अर्थ

कोदव, कोदौ

संज्ञा

  • कोदो का पेड़, चावल या बीज आदि

कोदो के गढ़वाली अर्थ

कोदु, क्वादु

  • मंडुवा, खरीफ की फसल का एक लोकप्रिय अन्न

  • मंडुवा, खरीफ की फसल का एक लोकप्रिय अन्न
  • finger millet, a variety of coarse grain. Eleusine coracana.

  • finger millet, a variety of coarse grain. Eleusine coracana.

कोदो के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार का अन्न

कोदो के ब्रज अर्थ

कोदों, कोदव

पुल्लिंग

  • खरीफ की फसल का एक मोटा अनाज, जिसके दाने सफ़ेद ओर गोल होते हैं

कोदो के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का भदई अनाज;

    उदाहरण
    . गरीब लोग के कोदो मिलल भी दुलभ भइल बा।

Noun, Masculine

  • a kind of bhadai food grain.

कोदो के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक अधम कोटिक अन्न

Noun

  • little millet; Paspalum kora.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा