kodo meaning in angika
कोदो के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मदर्र अन्न
कोदो के हिंदी अर्थ
कोदव
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का कदन्न जो प्राय:सारे भारतबर्ष में होता है , कोदरा , कोदई
विशेष
. इसका पौधा धान या बड़ी घास के आकार का होता है । इसकी फसल पहली बर्षा होते ही बो दी जाती है और भादों में तैयार हो जाती है । इसके लिये बढ़िया भूमि या अधिक परिश्रम की आवस्यकता नहीं होती । कहीं कहीं यह रूई या अरहर के खेत में भी बो दिया जाता है । अधिक पकने पर इसके दाने झडकर खेत में गिर जाते हैं, इसलिये इसे पकने से कुछ पहले ही चकाटकर खलिहान में डाल देते हैं । छिलका उतरने पर इसके अंदर से एएक प्रकार के गोल चावल निकलते हैं जो खाए जाती हैं । कभी कभी इसके खेत में अगिया नाम की घास उत्पन्न हो जाती है जो इसके पौधों को जला देती है । यदि इसकी कटाई से कुछ पहले बदली हो जाय, तो इसके चावलों में एक प्रकार का विष आ जाता है । वैद्यक के मत से यह मधुर, तिक्त, रूखा, कफ और पित्तानाशक होता है । नया कोदो कुरु पाक होता है । फोड़े के रोगी को इसका पथ्य दिया जाता है । -
'कोदो'
उदाहरण
. फटै नाक न टूटै काधन कोदो गों भुल खैहै । - एक पौधा जिसका मोटा अन्न खाया जाता है
- एक मोटा अन्न जो प्रायः सारे भारत में होता है
कोदो के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकोदो के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकोदो से संबंधित मुहावरे
कोदो के अवधी अर्थ
कोदव, कोदौ
संज्ञा
- कोदो का पेड़, चावल या बीज आदि
कोदो के गढ़वाली अर्थ
कोदु, क्वादु
- मंडुवा, खरीफ की फसल का एक लोकप्रिय अन्न
- मंडुवा, खरीफ की फसल का एक लोकप्रिय अन्न
- finger millet, a variety of coarse grain. Eleusine coracana.
- finger millet, a variety of coarse grain. Eleusine coracana.
कोदो के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- एक प्रकार का अन्न
कोदो के ब्रज अर्थ
कोदों, कोदव
पुल्लिंग
- खरीफ की फसल का एक मोटा अनाज, जिसके दाने सफ़ेद ओर गोल होते हैं
कोदो के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का भदई अनाज;
उदाहरण
. गरीब लोग के कोदो मिलल भी दुलभ भइल बा।
Noun, Masculine
- a kind of bhadai food grain.
कोदो के मगही अर्थ
कोदव, कोदौ
संज्ञा
-
एक भदई अन्न जिसमें बाल नहीं निकलता और भूसे सहित रखने पर कई वर्षों तक सुरक्षित रहता है
उदाहरण
. कोदो-मँडुआ के भाओ
कोदो के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक अधम कोटिक अन्न
Noun
- little millet; Paspalum kora.
कोदो के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा