कोइला

कोइला के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कोइला के मगही अर्थ

संज्ञा

  • वह जला हुआ पदार्थ जो अंगारों के बुझाने पर बच जाता है; खान से निकलने वाला पत्थर जैसा एक खनिज पदार्थ, पथल कोइला (पत्थर कोयला); लकड़ी अथवा डंठल के अंगारों को बुझाकर बची वस्तु जिससे जलावन या टिकिया आदि बनाते हैं

कोइला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'कोयला'

    उदाहरण
    . करम काट कोइला किया ब्रह्म अगिन परचार ।

कोइला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • कोयला

कोइला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोयला, कोयल का नर. 2. लकड़ी या पत्थर का कोयला

कोइला के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • खनिज पदार्थ, जो जलावन के काम में आता है

कोइला के ब्रज अर्थ

कोइरा

स्त्रीलिंग

  • दे० 'कोयल'

    उदाहरण
    . कैलहाई कोइला की काल ऐसी कूक सुनै ।


  • जली हुई लकड़ी को बुझाने से बच जानेवाला अंश ; कोयले से मिलता जुलता खनिज पदार्थ विशेष, जिसकी आँच बड़ी तेज होती है

कोइला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जरलापर बचल काटक ठोस अवशेष
  • एक खनिज इन्धन

Noun

  • charcoal.
  • coal.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा