koilaarii meaning in braj

कोइलारी

कोइलारी के अर्थ : हिंदी , ब्रज

  • स्रोत - हिंदी

कोइलारी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • लकड़ी का गोल कड़ा जो हरहाये पशुओं के गले में फंसा दिया जाता है

कोइलारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गराँव की मुद्धी
  • लकड़ी का वह गोल कढ़ा जिसे बदमाश चौपायों के गराँव में इसलिये फँसा देते हैं जिसमें झटका देने या खींचने से उनका गला दबे, इस व्यवहार से बदमाश चौपाये सीधे हो जाते हैं और चुपचाप खड़े रहते हैं

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा