कोइरी

कोइरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कोइरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति, इस जाति के लोग,तरकारी आदि बोते और बेचते हैं, काछी

कोइरी के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • एक हिन्दू जाति के लोग जो कंठी पहनते और मांसादि नहीं खाते

  • यह जाति शायद सागभाजी की खेती करने के कारण ही (कोयर की) ऐसा कहलाती है

कोइरी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक जाति विशेष

कोइरी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सब्जी आदि बोने और बेचने वालों की एक जाति 1 काछी

कोइरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिंदुओं में सब्जी उपजानेवाली जाति;

    उदाहरण
    . कोइरी लोग अपना के कुश के वंशज मानेला।

Noun, Masculine

  • a Hindu caste of vegetable growers.

कोइरी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • हिन्दुओं की एक परिश्रमी जाति जिसका मुख्य धंधा साग-सब्जी और मसाला उपजाना और बेचना है

कोइरी के मैथिली अर्थ

  • कोरि, एक जाति
  • a caste.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा