कोला

कोला के अर्थ :

कोला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खेतक खण्ड जे सामान्यत: आरिमै परिसीमित रहैत अछि

Noun

  • plot of farm land usually demarcated by ridges.

कोला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी पीपल, पिप्पली
  • चव्य
  • बेर का पेड़

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गीदड़

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अफ्रिका के गर्म प्रदेशों में होनेवाला एक पेड़ जिसके फल अखरोट की तरह होते हैं

    विशेष
    . इसके फलों के बीजों में थकावट दूर करने और नशे का चस्का छुड़ाने का गुण होता है । ये बीज निर्मली के समान जल साफ करने के काम में भी आते हैं ।

कोला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कोला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पीपर

    उदाहरण
    . कोला कृष्ण मागधी तिग्म तुडला होइ ।

कोला के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेत का बड़ा भू-भाग

    उदाहरण
    . कोला में धान बोअल रहे।

  • चौड़ी गली;

    उदाहरण
    . तोहरा कोला में नइखी बसल कि बोलत बाड़।

Noun, Masculine

  • small part of a farm, field.
  • broad lane.

कोला के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • बंद संकरा खुला स्थान; मकान के सटे एक ओर से घिरी तंग गली; साग-सब्जी उगाने का घर के समीप का खेत; छोटा खेत; मिट्टी की नदिया, नदकोला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा