कोल्हू

कोल्हू के अर्थ :

कोल्हू के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • तेल या ऊख पेरने का यंत्र जो कुछ कुछ डमरू के आकार का बहुत बड़ा होता है

    विशेष
    . यह प्रायः पत्थर का और कभी कभी लकड़ी या लोहे का भी होता है । इसके बीच में थोड़ा सा खोखला स्थान होंता है जिसे हाँड़ी या कूँड़ी कहते है । इसके पेंदे में एक नाली होती है जिसमें से तेल या रस निकलकर बाहर की ओर रखे हुए बरतन में गिरता है । कूँड़ी के मध्य में लकड़ी का मोटा और ऊँचा लट्ठा लगा रहता है जिसे जाठ कहते हैं । यह जाठ नंधे हुए बैल या बैलों के चक्कर काटने से घूमती हैं, जिसके कारण कूँड़ी में डाली हुई चीज पर उसकी दाब पड़ती है ।

कोल्हू के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कोल्हू से संबंधित मुहावरे

कोल्हू के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तेल या उख पेरने का यंत्र

कोल्हू के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तेल या गन्ना पेरने का पेंच

कोल्हू के कन्नौजी अर्थ

  • ईख या तेल पेरने का यंत्र

कोल्हू के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तेल निकालने वाला लकड़ी का चरखा

कोल्हू के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • डमरू से मिलता जुलता पत्थर का बहुत बडा यंत्र जिसके द्वारा तेल या ऊख पेरी जाती है

कोल्हू के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ईख या तेलहन पेरने का यंत्र;

    उदाहरण
    . कोल्हू धो द।

Noun, Masculine

  • sugar cane juice expeller.

कोल्हू के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • तेलहन दानों से तेल निकालने का यंत्र, घानी

अन्य भारतीय भाषाओं में कोल्हू के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कोल्हू - ਕੋਲਹੂ

गुजराती अर्थ :

कोलु - કોલુ

उर्दू अर्थ :

कोल्हू - کولہو

कोंकणी अर्थ :

घाणो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा