कोली

कोली के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - कोला

कोली के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पतली गली, देखिए : 'कोला'

कोली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आलिंगन के समय दोनों भुजाओं के बीच का स्थान, गोद, अँकवार
  • कोना, कोण
  • बेर का पेड़, बदरी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जुलाहा या बुनकर, कोरी

    उदाहरण
    . हाड़ देखि के तजत तिय, ज्यौ कोली की रूप। त्योंही धौरे केस लखि, बुरौ लगत नर रूप।

  • महाराष्ट्र में समुद्र तट के पास बसने वाली एक जाति जिसका मुख्य धंधा मछली पकड़ना और बेचना है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह कालापन जो हाथों और पौरों में मेंहदी लगाने के बाद में आता है

कोली के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कोली के कुमाउँनी अर्थ

कोलि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तेल निकालने का काम करने वाली एक जाति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वृक्ष विशेष, बदरी, ककेंधु

कोली के गढ़वाली अर्थ

कोळि, कोळी

विशेषण

  • बुनाई व तेली का काम करने वाले

Adjective

  • weavers & oil millers

कोली के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मेंहदी लगाने के बाद हाथों और पैरों का कालापन
  • मृदंग बजाने वाली एक जाति

    उदाहरण
    . धन-धन वृदावन के कोली।

कोली के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोरी
  • बेर

Noun, Feminine

  • jujube

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा