koN meaning in angika
कोण के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नाक, कोना, दिशाओं के मध्य का दिशा, दो सीधी रेखाओं के परस्पर मिलाने का स्थान
कोण के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an angle
- a corner
कोण के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक बिंदु पर मिलती या कटती हुई दो ऐसी रेखाओं के बीच का अंतर, जो मिलकर एक न हो जाती हों , कोना , गोशा , विशेष—जिन दो रेखाओं से कोण बनता है उनकी लंबाई के घटने बढ़ने से कोण के मान में कुछ अंतर नहीं पड़ता , कोण का मान निकालने का ढंग यह है कि जिस बिंदु पर दोनों रेखाएँ मिलती हैं उसे केंद्र मानकर दोनों रेखाओं को काटता हुआ एक वृत्त बनावे , फिर उसकी परिधि को ३६० अंशों में विभक्त करे , जितने अंश कोण बनानेवाली रेखाओं के बीच में पड़ेगे, उतने अंशों का वह कोण कहा जायगा , रेखागणित में कोण कोई प्रकार के होते हैं, जैसे—समकोण (९० अंश का) न्यूकोण (९० अंश से कम का), इत्यादि
-
दो दिशाओं के बीच की दिशा, विदिशा
विशेष
. कोण चार हैं—अग्निकोण (पूर्व और दक्षिण के बीच का कोण), नैऋति (पश्मि और दक्षिण का), ईशान (पूर्व और उत्तर का) तथा वायव्य (उत्तर और पश्मि का) । ३ - सारंगी का कमानी
- हथियारों की बाढ़ , तलवार आदि की धार
- सोंटा , डंडा , लाठी
- ढोल पीटने का चोब
-
दो सीधी रेखाओं के परस्पर मिलने का स्थान
उदाहरण
. यह कोण पैतालिस अंश का है । - भिन्न दिशाओं से आकर एक स्थान पर मिलने वाली रेखाओं या धरातलों के बीच का स्थान
- वह स्थान जहाँ दो दीवारें मिलती हों
ग्रीक ; संज्ञा, पुल्लिंग
- शनि ग्रह
- मंगल ग्रह
कोण के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकोण के ब्रज अर्थ
कोन
पुल्लिंग
- एक दूसरे से कुछ अंतर पर स्थित तथा एक बिदु पर मिलने वाली दो रेखाओं की दूरी; दो दिशाओं की मध्यवर्ती दिशा ; सारंगी की कमानी; तल- वार की धार; सोटा , लाठी; शनि-ग्रह ; मंगल ग्रह
कोण के मगही अर्थ
कोन
संज्ञा
- (कोण) दो रेखाओं, दीवारों या मेड़ों के भिन्न दिशाओं से आकर मिलने का स्थान; खेत के एक कोने से दूसरे कोने तक एक विशेष प्रकार की जोताई; एकांत जगह, छिपा हुआ स्थान, कोंध
कोण के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कोन, भुजाक दिशा-परिवर्तनक बिन्दु
- एक देशिक मान ज डिग्रीम नापल जाइत अछि
- दू दिशाक बीचबाला दिशा, ईशान आदि
Noun
- coner.
- angle.
कोण के मालवी अर्थ
सर्वनाम
- कौन
कोण के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा