konchaa meaning in hindi
कोंचा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का जलपक्षी
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बहेलिय़ों की वह लंबी लग्घी जिसके पतले सिरे पर वे लोग लासा लगाए रहते हैं और जिससे बृक्ष पर बैठे हुए पक्षी को कोंचकर फँसा लेते हैं, खोचा
- भड़भूजे का वह कलछा जिससे बालू निकाला जाता है
- मोटी लिट्टी
कोंचा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकोंचा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- साड़ी का चुन्नट
कोंचा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कलाई के नीचे का हाथ !
कोंचा के ब्रज अर्थ
कोचा
पुल्लिंग
- जलपक्षी विशेष ; लासायुक्त बहेलियों की लग्गी; भड़भजे का बालू निकालने वाला कलछा
- नोंकदार हथियार का घाव
कोंचा के मगही अर्थ
संज्ञा
- कोंचने या गड़ाने की क्रिया या भाव; हुरकोंचा; कलियों का गुच्छा; साड़ी या धोती का कोंचियाकर आगे खोंसा हुआ भाग; आँचल में कुछ रखकर साड़ी का कमर में खोंसा गया भाग, फूल का गुच्छा; चिड़ीमार की लग्गी
कोंचा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- साड़ी/धोतीमे किछु भागकें समेटि बनाओल पुञ्ज जे हड़िरामे खोसि लेल जाइत अछि
Noun
- a portion of lower garment plaited and tucked to waist band.
कोंचा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा