konchaa meaning in maithili
कोंचा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- साड़ी/धोतीमे किछु भागकें समेटि बनाओल पुञ्ज जे हड़िरामे खोसि लेल जाइत अछि
Noun
- a portion of lower garment plaited and tucked to waist band.
कोंचा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का जलपक्षी
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बहेलिय़ों की वह लंबी लग्घी जिसके पतले सिरे पर वे लोग लासा लगाए रहते हैं और जिससे बृक्ष पर बैठे हुए पक्षी को कोंचकर फँसा लेते हैं, खोचा
- भड़भूजे का वह कलछा जिससे बालू निकाला जाता है
- मोटी लिट्टी
कोंचा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकोंचा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- साड़ी का चुन्नट
कोंचा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कलाई के नीचे का हाथ !
कोंचा के ब्रज अर्थ
कोचा
पुल्लिंग
- जलपक्षी विशेष ; लासायुक्त बहेलियों की लग्गी; भड़भजे का बालू निकालने वाला कलछा
- नोंकदार हथियार का घाव
कोंचा के मगही अर्थ
संज्ञा
- कोंचने या गड़ाने की क्रिया या भाव; हुरकोंचा; कलियों का गुच्छा; साड़ी या धोती का कोंचियाकर आगे खोंसा हुआ भाग; आँचल में कुछ रखकर साड़ी का कमर में खोंसा गया भाग, फूल का गुच्छा; चिड़ीमार की लग्गी
कोंचा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा