कोंछ

कोंछ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - कोछ

कोंछ के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, सकर्मक

  • आँचल का कोना; क्रोड़, गोद
  • किसी वस्तु को कोंछ में रख लेना
  • धोती या साडी का पेट के आगे कोंछा जाने वाला भाग चुनना

कोंछ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्रियों के अंचल का एक कोना

कोंछ से संबंधित मुहावरे

  • कोंछ भरना

    अंचल के कोने में चावल, मिठाई, हल्दी आदि मंगल द्रव्य डालना (सौभाग्यवती स्त्री के प्रस्थान के समय तथा सीमंतोन्नयन संस्कार में यह रीति होती है)

कोंछ के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • (स्त्रियों का) अंचल

कोंछ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँचल का कोना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा