कोर-कसर

कोर-कसर के अर्थ :

कोर-कसर के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दोष और त्रुटि, ऐब और कमी

    उदाहरण
    . आपकी मेहमानवाज़ी में किसी तरह की कोई कोर-कसर नहीं है।

  • अधिकता या न्यूनता, कमीबेशी

    उदाहरण
    . अगर इसके दाम में कुछ कोर-कसर हो तो उसे ठीक कर दीजिए।

  • साधारण कमी या त्रुटि

कोर-कसर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कोर-कसर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • deficiency
  • defect, draw- back, flaw

कोर-कसर के कन्नौजी अर्थ

कोर कसर

  • कमी, त्रुटि

कोर-कसर के बघेली अर्थ

कोरकसर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमी, न्यूनता, काँट-छाँट

कोर-कसर के ब्रज अर्थ

कोरकसर

  • त्रुटि, दोष
  • अधिकता अथवा कमी

कोर-कसर के मगही अर्थ

कोर कसर

संज्ञा

  • कमी-बेशी; भूल-चूक, दोष और त्रुटि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा