कोरी

कोरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कोरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a Hindu weaver

कोरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिंदुओं में एक जाति जो सादे और मोटे कपड़े बुनती है, जुलाहा

    उदाहरण
    . ज्यों कोरी रैजा बुनै, नियरा आवै छोर।

  • तालाब का वह पक्का निकास जिससे उसका फालतू पानी बाहर निकल जाता है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बीस वस्तुओं का समूह, कोड़ी

विशेषण

  • जो प्रयोग या काम में न लाई गई हो, अछूती, नवीन
  • जिस पर रंग न चढ़ा हो, जिस पर कुछ न लिखा गया हो, सादी (स्त्रीलिंग शब्द के साथ प्रयुक्त)

कोरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कोरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति

कोरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति विशेष या उस जाति का व्यक्ति, हिंदू जुलाहा

विशेषण

  • खाली
  • जिसका उपभोग न किया गया हो, पवित्र

कोरी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बीस की गिनती

कोरी के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • मुलायम, कोमल स्त्री

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़े बुनने का व्यापार करने वाली एक जाति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़े बुनने का व्यापार करने वाली एक जाति

कोरी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सादे और मोटे कपड़े बुनने वाली हिंदुओं की एक जाति विशेष

विशेषण

  • पुरुष समागम से वंचित (स्त्री)
  • फल (स्तन) आदि के भार से रहित

    उदाहरण
    . सील साँची लहुवैस काची कोरी डार सी।

कोरी के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बीस का समूह, बीसी
  • देखिए : 'कोयरी'
  • पान के बीस पत्तों का समूह
  • (कोड़ना) एक प्रकार की छोटी कुदाल, कुदरी, कोड़ी
  • (कौर) पशुओं का पागुर या रोमंथन

कोरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा, लुप्त

  • बेर, बदरी फल

Noun, Obsolete

  • jujube

कोरी के मालवी अर्थ

  • नई, अछूती, सिर्फ मात्र, व्यर्थ की, बेमतलब की थोथी, खाली, फालतू, फिजूल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा