कोश

कोश के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - कोष

कोश के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंड, अंडा
  • डिब्बा , गोलक , जैसे, नेत्रकोश
  • फूलों की बँधी कली
  • मद्यपात्र , शराब का प्याला
  • पंचपात्र नामक पूजा का बरतन
  • तलवार, कटार आदि का म्यान
  • आवरण , खोल , जैसे, —बीजकोश

    विशेष
    . वेदांती लोग मनुष्य में पाँच कोशों की कल्पना करते हैं— अन्नमय, प्राणमय, मनोमय, विज्ञानमय और आर्नदमय । अन्न से उत्पन्न और अन्न ही के आधार पर रहने के कारण वेह को अन्नमय कहते हैं । पंच कर्मोंद्रियों के सहित प्राण, अपान आदि पंचप्राणों को प्राणमय कोश कहते हैं, जिसके साथ मिलकर देह सब क्रियाएँ करती है । श्रोत्र, चक्षु आदि पाँच ज्ञानद्रियों के सहित मन को मनोमय कोश कहते हैं । यही मनोमय कोश अविद्या रूप है और इसी से सांसारिक विषयों की प्रतीत होती है । पंच ज्ञानेद्रियों के सहित बुद्धि को विज्ञानमय कोश कहते हैं । यही विज्ञानमय कोश कर्तृत्व, भोक्तृत्व सुख- दुःख आदि अहंकारविशिष्ट पुरुष के संसार का कारण है । सत्वगुणबिशिष्ट परमात्मा के आवरक का नाम आनंदमय कोश है । ८

  • थैली ९
  • संचित धन
  • वह ग्रंथ जिसमें अर्थ या पर्याय के सहित शब्द इकट्ठे किए गए हों , अभिधान , जैसे, अमरकोश , मेदिनीकोश
  • समूह
  • खान से ताजा निकला हुआ सोना या चाँदी
  • अंडकोश
  • योनि
  • सुश्रुत के अनुसार घाव पर बाँधने की एक प्रकार की पट्टी
  • एक प्रकार का पात्र जिसका व्यवहार प्राचीन काल में दो राजाओं के बीच संधि स्थिर करने में होता था
  • ज्योतिष में एक योग जो शनि और वृहस्पति के साथ किसी तीसरे ग्रह के आने से होता है
  • रेशम का कोया , कुसयारी १९
  • कटहल आदि फलों का कोया
  • दे॰ 'कोशपान'
  • धनागार , खजाना (को॰)
  • बादल , मेघ (को॰)
  • लिंग , शिश्न (को॰)
  • तरल वस्तुओं के रखने का पात्र , (को॰)
  • ऐसी वस्तु जिसमें कुछ संचित किया जाता है

    उदाहरण
    . मधुमक्खियों का छत्ता शहद का कोश ही होता है ।

  • किसी कीड़े का अपने शरीर के चारों ओर स्व-स्रावित लसीले पदार्थ से बनाया गया मुलायम आवरण

    उदाहरण
    . इल्ली अपने चारों ओर कोश बनाती है ।

  • विशिष्ट रूप से व्यवस्थित की गई जानकारियों का संग्रह

    उदाहरण
    . विश्वकोश, शब्दकोश आदि कोश के प्रकार हैं ।

  • उत्कृष्ट या बहुमूल्य वस्तुओं का संग्रह
  • किसी वस्तु को ऊपर से या चारों ओर से ढकने वाली कोई कपड़े की सिली हुई वस्तु
  • कटहल के फल का गुदे से लिपटा हुआ बीज
  • रेशम के कीड़े का कोश या घर
  • वह कोश जिसमें बहुत से शब्द वर्णमाला के क्रम से अर्थ तथा अन्य जानकारियों सहित दिए हों
  • वह स्थान जहाँ कोश या बहुत-सा धन रहता हो
  • किसी व्यक्ति, संस्था आदि की किसी व्यक्ति, संस्था आदि की संचित धनराशि, ज्ञान आदि
  • वह स्थान जहाँ पर कोई चीज बहुत अधिकता में पाई जाती अथवा होती है
  • कमल का बीज
  • वह मानव निर्मित वस्तु जिसमें कुछ रखा जाता है
  • दूध पीकर पलनेवाले जीवों के नरों की इंद्रिय के नीचे की थैली जिसमें दो गुठलियाँ होती हैं
  • भंडार; ख़जाना; निधि
  • डिब्बा
  • फूलों की बँधी कली
  • वह ग्रंथ जिसमें एक विशेष क्रम से शब्द और उनके अर्थ आदि दिए जाते हैं (शब्दकोश)
  • तलवार आदि की म्यान
  • चिड़िया, पक्षी
  • बंदर
  • वह आधार या पात्र, जिसमें तरल पदार्थ रखा जाय अथवा पिया जाय
  • सामग्री या सामान रखने का पात्र, जैसे-खाना, संदूक आदि
  • किसी कीड़े का अपने शरीर के चारों ओर स्व-स्रावित लसीले पदार्थ से बनाया गया मुलायम आवरण
  • धन संचित करने का स्थान; ख़ज़ाना; भंडार
  • म्यान
  • कोई अनु चित, अन्यायपूर्ण अथवा हानिकारक काम या बात होने पर मन में उत्पन्न होनेवाला वह उग्र तथा तीक्षण मनोविकार जिसमें प्रवृत्त होकर मनुष्य उस अनुचित या हानिकारक काम या बात करनेवाले को कुछ कठोर दंड देना चाहता है, कोप, गुस्सा (ऐंगर)
  • साहित्य में उक्त मनोविकार का वह रूप जो रौद्र-रस का स्थायी भाव माना गया है

कोश के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कोश से संबंधित मुहावरे

कोश के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a dictionary
  • lexicon
  • a sheath
  • covering
  • shell
  • ball
  • testicles
  • a treasure, fund

कोश के अंगिका अर्थ

कोष, कोस

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दो मील की दूरी, अंडा अण्ड फूल की बंधी हुई कली, तलवार की मियान, समूह ढेर, आवरण, खोल, संचित धन, रेशम का कोया

कोश के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंडा, गोलक (नेत्र कोष), पान-पात्र, म्यान, धनागार, खजाना, सोना-चाँदी, संचित धन, शब्दकोश, लुगत, आवरण-वेदान्त में माने हुए जीवात्मा के (अन्तर्मय, प्राण- मय आदि)पाँच आवरण, एक तरह की दिव्य या कठिन परीक्षा, घाव पर बाँधने की पट्टी (वृ०हि०/314)(3611)

कोश के गढ़वाली अर्थ

कोष

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शब्दकोश, डिक्शनरी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खजाना, कोषागार

Noun, Masculine

  • dictionary.

Noun, Masculine

  • treasure, treasury, fund.

कोश के ब्रज अर्थ

कोष

पुल्लिंग

  • अंडा।; डिब्बा, गोलक ; फूलों की अस्फुट नली; पंचपात्र ; म्यान ; वेदांती के अनुसार अन्नमय, प्राणमय, मनोमय, विज्ञानमय, आनंदमय नामक पाँच कोश ; थैली, ८. संचित धन , ९. शब्द- १० समूह, ११. खान से निकाला गया ताजा सोना, चाँदी , १२. अंडकोश १३.
  • दे० 'कोश'

    उदाहरण
    . छंद कोष सावधान जाकी ।


  • खजाना

कोश के मैथिली अर्थ

कोष

संज्ञा

  • खोल, मिआन
  • सञ्चय-कक्ष, भण्डार, ख़ज़ाना
  • शब्दभण्डार. अभिधान-संग्रह

Noun

  • sheath, case, covering.
  • treasure house, treasury.
  • dictionary.

अन्य भारतीय भाषाओं में कोश के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

लुग़त - لغت

ख़ज़ाना - خزانہ

पंजाबी अर्थ :

खज़ाना - ਖਜ਼ਾਨਾ

गुजराती अर्थ :

कोश, कोष - કોશ, કોષ

भंडार - ભંડાર

कोंकणी अर्थ :

कोश (शब्द)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा