koshal meaning in braj

कोशल

कोशल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - कौशल, कोरल

कोशल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • वह प्रदेश जो सरयू तथा घाघरा नदी के किनारे पर स्थित है
  • क्षत्रिय जाति जो उक्त देश में बसती थी; अयोध्या नगरी; राग विशेष

कोशल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सरयू या घाघरा नदी के दोनों तटों पर का देश

    विशेष
    . उत्तर तटवाले को उत्तर कोशल और तटवाले कों दक्षिण कोशल कहते हैं । किसी पुराण में इस देश के पाँच खंड और किसी में सात खंड बतलाए गए हैं । प्राचीन काल में इस देश की राजधानी । अयोध्या थी । २

  • उपर्युक्त देश में बसनेवाली क्षत्रिय जाति
  • अयोध्या नगर
  • एक राग जिसमें गांधार और धैवत तो कोमल और शेष सब शुद्ध स्वर लगते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा