koshal meaning in braj
कोशल के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- वह प्रदेश जो सरयू तथा घाघरा नदी के किनारे पर स्थित है
- क्षत्रिय जाति जो उक्त देश में बसती थी; अयोध्या नगरी; राग विशेष
कोशल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सरयू या घाघरा नदी के दोनों तटों पर का देश
विशेष
. उत्तर तटवाले को उत्तर कोशल और तटवाले कों दक्षिण कोशल कहते हैं । किसी पुराण में इस देश के पाँच खंड और किसी में सात खंड बतलाए गए हैं । प्राचीन काल में इस देश की राजधानी । अयोध्या थी । २ - उपर्युक्त देश में बसनेवाली क्षत्रिय जाति
- अयोध्या नगर
- एक राग जिसमें गांधार और धैवत तो कोमल और शेष सब शुद्ध स्वर लगते हैं
कोशल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा