कोसना

कोसना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कोसना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • अभिषाप देना, गाली देना

कोसना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • जी दुखाये या सताये जाने पर किसी के लिए अशुभ कामना करना, शाप के रूप में गालियाँ देना, बददुआ देना
  • निंदा करना, बुरा-भला कहना

    उदाहरण
    . राजनीति में एक-दूसरे को कोसने का सिसिला चल पड़ा है।

  • कोसने की क्रिया

    उदाहरण
    . अब उसे कोसने से क्या फ़ायदा होगा।

कोसना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कोसना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कोसना से संबंधित मुहावरे

अन्य भारतीय भाषाओं में कोसना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कोसणा - ਕੋਸਣਾ

गुजराती अर्थ :

कोसवुं - કોસવું

उर्दू अर्थ :

कोसना - کوسنا

कोंकणी अर्थ :

शाप दिवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा