कोट

कोट के अर्थ :

कोट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लम्बा मोट अङ्गा
  • न्यायालय

Noun

  • coat, cloak.
  • court of justice.

कोट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a coat
  • citadel, castle

कोट के हिंदी अर्थ

कोट्ट

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुर्ग , गढ़ , किला
  • शहरपनाह , प्राचीर
  • राजमदिर , महल , राजप्रासाद
  • छप्पर , झोपड़ा (को॰)
  • दाढ़ी (को॰)
  • कुटिलता , कुटिलपन (को॰)
  • समूह, यूथ, जत्था

    उदाहरण
    . अनंतहि चंदा ऊगिया सूर्य कोट परकास ।

  • शत्रुओं से बचाव के लिए बनाया हुआ वह सुदृढ़ स्थान जो चारदीवारी द्वारा चारों तरफ से घिरा होता है
  • कोट1 (सं.)
  • राजमहल
  • सेना के रहने के लिए बना हुआ बहुत बड़ा पक्का भवन, दुर्ग

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किला, दुर्ग
  • नगर, —देशी॰, पृ॰

कोट के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहनने का कोट

अंग्रेज़ी ; स्त्रीलिंग

  • महल; बड़े आदमी का मकान

कोट के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गढ़, दुर्ग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंग्रेजी ढंग का एक पहनावा

कोट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुर्ग, किला, कचहरी, अदालत

कोट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चहारदिवारी से घिरा स्थान, सुरक्षित आवास, किला
  • शरीर के ऊपरी भाग में पहनने का सिला हुआ दोहरा वस्त्र

Noun, Masculine

  • fort.
  • woolen or cotton garment worn on upper part of body, coat.

कोट के बघेली अर्थ

क्रिया

  • तास के खेल में सौ बार हारने का प्रतीक शब्द

कोट के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक वस्त्र

कोट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढेर, परकोटा, कोट वस्त्र, किला, चार दिवार, कोटिया

कोट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • किला , दुर्ग

    उदाहरण
    . ठिन इक माहि लंक गढ़ तोरौं कंचन-कोट ढहैहों।

  • प्राचीर

    उदाहरण
    . कलभनि लीन्हें कोट पर खेलत सिसु चहुँ ओर ।

  • महल , राजभवन ,

    उदाहरण
    . हाटक कोट कॅगूरा राजत हीरा रतन जरे।

  • संसार रूपी कोट

    उदाहरण
    . कठिन कोट खाँई अति गहिरी थाह सके को ल्याय।

  • समूह ; छोर , लंबाई

    उदाहरण
    . सुमिरत पट को कोट बढ्यो तव दुख-सागर उबरी।


  • धन्वा का सिरा; किसी हथियार की नोंक ; श्रेणी; अर्द्ध-चंद्र शीर्षांश ; जत्था ; दल ; राशि चक्र का तीसरा अंश ; करोड संख्या

कोट के मगही अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • किला, दुर्ग; परकोटा, दुर्ग की चहारदीवारी; (सं. कोटि) समूह, यूथ; (अं. कोट) एक प्रकार का अंग्रेजी पहनावा जो कमीज के ऊपर पहना जाता है; लेप, रंग आदि की परत; ताश का एक प्रकार का खेल, कोटपीस; (अं. कोट) कचहरी, न्यायालय

कोट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठण्ड में पहना जाने वाला एक पहनावा जो दोहरे एवं मोटे वस्त्र का बनाया जाता है। दुर्ग, गढ़ किला, साँझी का किल्लाकोट, प्राचीर निरमल कोटका तम मा.लो. 270)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा