कोतल

कोतल के अर्थ :

कोतल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a majestic horse

कोतल के हिंदी अर्थ

कोतिल, कोटल

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सजा सजाया घोड़ा जिसपर कोई सबार न हो, जलूसी घोड़ा
  • स्वयं राजा की सवारी का घोड़ा

    उदाहरण
    . गवनहिं भरत पयादेहि पाये । कोतल संग जाहि डोरिआये ।

  • बह घोड़ा जो जरूरत के वक्त के लिये साथ रखा जाता है
  • बिना सवार का कसा हुआ सजा-सजाया घोड़ा

    उदाहरण
    . महाराज की सवारी में जाने के लिए कोतल तैयार था ।

  • बिना सवार का सजा-सजाया घोड़ा
  • जुलूसी घोड़ा
  • राजा की सवारी के लिए सजाया गया घोड़ा
  • बिना सवार का सजा-सजाया घोड़ा, जलूसी घोड़ा
  • राजा की सवारी के लिए सजाया हुआ घोड़ा, वि० [फा०] खाली

विशेषण

  • जिसे कोई काम न हो, खाली

कोतल के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कोतल के अवधी अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • खाली (सवारी)

कोतल के कन्नौजी अर्थ

तुर्की ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी राजा-रईस की खास सवारी का घोड़ा. 2. जुलूस आदि के साथ सजा-सजाया खाली चलने वाला घोड़ा

कोतल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जलूसी घोड़ा; राजा की सवारी का घोडा

कोतल के मालवी अर्थ

  • झूल और रेशम से तथा मखमली जीन से सजाया हुआ जुलूसी घोड़ा और सोनचाँदी के गहने

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा