कोटर

कोटर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कोटर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेड़ का खोखला भाग

    उदाहरण
    . रूखन तर मुनि अन्न परयो है । शुक्र कोटर ते यह जु गिरयौ है ।

  • दुर्ग के आसपास का वह कृत्रिम वन जो रक्षा के लिये लगाया जाता हैं

कोटर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a cavitation, cavity, hollow of a tree
  • cinus

कोटर के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रहने का स्थान

कोटर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • वृक्ष का वह खोखला अंश, जिसमें पक्षी, साँप आदि रहते हैं; रक्षा के लिए लगाया जाने वाला किले के आसपास का जंगल

कोटर के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • धोधरि

Noun, Classical

  • cavity.

कोटर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा