koThaa meaning in malvi
कोठा के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन
- कमरे
कोठा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ी कोठरी , चौड़ा कमरा
- कमरा , वह स्थान जहाँ बहुत सी चीजें संग्रह करके रखी जाय , भंडार
- मकान में छत या पाटन के ऊपर का कमरा , अटारी , बड़ा मकान , व्यापारी, महाजन या संपन्न व्यक्ति का पक्का बड़ा मकान
- उदर , पेट , पक्वाशय
- गर्भाशय , धरन
- खाना , घर , जैसे,—शतरंज या चौपड़ के कोठ
- किसी एक अंक का पहाड़ा जो एक खाने में लिखा जाता है , जैसे,—आज उसने चार कोठे पहाड़े याद किए
- शरीर या मस्तिष्क का कोई भीतरी भाग, जिसमें कोई विशेष शक्ति रहती हो
कोठा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकोठा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकोठा से संबंधित मुहावरे
कोठा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अटारी, लंबी चौड़ी कोठरी, हुआ, छोटा कमरा वेश्यालय
कोठा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- मकान के ऊपर का तल्ला; छत के नीचे बना हुआ वह स्थान जिसमें वस्तुएँ सुरक्षित रखी रहें; सं० कोष्ठ
कोठा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ा कमरा, अटारी, भंडार, कोठार. 2. पेट, मेदा, खाना, घर. ( शतरंज आदि का)
कोठा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गणित के पहाड़े; वैश्याओं के अड्डे; पांच-सात घरों का झुरमुट
Noun, Masculine
- tables of multiplication in arithmetic; brothel; cluster of houses.
कोठा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मकान का एक कमरा, पेट के दोनों बगल के प्रकोष्ठ
कोठा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पेट, आँत, कमरा, वह स्थान जिसमें बारूद गोली आदि भरी जाती है
कोठा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- मकान का ऊपरी खंड या मंजिल
- अटारी; पेट ; गर्भाशय ; कोठार, भंडार
कोठा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- छत, पाटन आदि के ऊपर बना घर; मकान का तल्ला या मरातिब; वैश्यालय, वेश्याओं के पेशा करने की जगह
कोठा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- प्रासाद, पक्का घर
- घरक उपरका तल
- खेलक खोड़हाक खाना, कोष्ठ
Noun
- mansion, palace.
- upper storey.
- box, house.
कोठा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा