कोठरी

कोठरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कोठरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मीत के चारो ओर घेरा

कोठरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a cabin
  • closet
  • cell
  • small room

कोठरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • (मकान आदि में) वह छोटा स्थान जो चारों ओर दीवारों या दरवाज़ों आदि से घिरा और ऊपर से छाया हो, छोटा कमरा, तंग कोठा

कोठरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कोठरी से संबंधित मुहावरे

कोठरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा कमरा

कोठरी के कन्नौजी अर्थ

  • छोटा कमरा

कोठरी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • छोटा कमरा, तंग कमरा

कोठरी के ब्रज अर्थ

  • छोटा कमरा

कोठरी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कमरा, छोटा कमरा

कोठरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • घरक पृथक् कए घैरल खण्ड, कमरा

Noun

  • room, apartment.

अन्य भारतीय भाषाओं में कोठरी के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

कोठरी - کوٹھری

पंजाबी अर्थ :

कोठड़ी - ਕੋਠੜੀ

गुजराती अर्थ :

कोटडी - કોટડી

ओरडी - ઓરડી

कोंकणी अर्थ :

ल्हान कूड

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा