koylaa meaning in hindi
कोयला के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी के जलने के बाद बचा या खनिज के रूप में प्राप्त एक प्रकार का काला पदार्थ जो ईंधन के रूप में काम आता है, एक काला खनिज पदार्थ जो आग जलाने और बिजली उत्पन्न करने के काम आता है
-
एक प्रकार का खनिज पदार्थ जो कोयले के रूप का होता हैं और जलाने के काम में आता है, लकड़ी के जल चुकने के बाद बचा काले रंग का ठोस अंश जो आग जलाने के काम आता है
विशेष
. यह कई रंग और प्रकार का होता है । जहाजों और रेलों के इंजिनों तथा भट्ठों आदि में यही तक ठहरती है । इसकी आंच बहुत तेज होती है और बहुत देर तक ठहरती है । इसकी खाने संसार के प्रायः सभी भागों में पाई जाती है । बनस्पति और वृक्ष आदि के मिट्टी के नीचे दब जाने और बहुत दिनों तक उसी दशा मे पड़े रहने का कारण उनकी सड़ी लकड़ियाँ आदि जमकर पत्थर या चटटान का रूप धारण कर लेती है और अंदर की गरमी से जलकर उसे वह रूप प्राप्त होता है जिसमें वह खानों से निकलता है । इसलिए इसे पत्थर का कोयला भी कहते हैं । इसमें मिट्टी का भी कुछ अंश मिला रहता है जो इसके जल चुकने पर राख के साथ बाकी रह जाता है ।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का बहुत बड़ा पेड़ जो आसाम में होता है, इसकी लकड़ी चिकनी, कड़ी और बहुत मजबूत होती है और इमारत के काम में आती है, इसकी पत्तियाँ रेशम के कीड़ों को खिलाई जाती हैं, इसे सोम भी कहते हैं
कोयला से संबंधित मुहावरे
कोयला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- coal, charcoal
कोयला के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जली हुइ लकड़ी का वह भाग जो पूरी तरह से राख न हुआ हो परन्तु काला पड़ गया हो
कोयला के ब्रज अर्थ
कोइला
पुल्लिंग
- जली हुई लकड़ी को बुझाने से बच जानेवाला अंश ; कोयले से मिलता जुलता खनिज पदार्थ विशेष, जिसकी आँच बड़ी तेज होती है
कोयला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा