kraant meaning in braj

क्रांत

क्रांत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

क्रांत के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • लाँघा हुआ , पार किया हुआ, व्यतीत ; दबोचा हुआ
  • कालगति; पग; थोड़ा

क्रांत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसे कोई वस्तु ऊपर से आकार छेंके हो , जिसे कोई वस्तु ऊपर से छोपे हो , दबा या ढका हुआ
  • जिसपर आक्रमण हुआ हो , ग्रस्त, आक्रांत

    उदाहरण
    . महाबली विक्रम विक्रांत क्रांत मंदर गिरि कीन्हे ।

  • आगे बढा हुआ , अतीत
  • जो अतीत हो चुका हो, गत , गया हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोडा
  • पैर
  • कदम, डग
  • जाना, गमन, चलना ,
  • किसी ग्रह के साथ चंद्र का योग होना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा