कृत

कृत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कृत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • पूरा या संपन्न किया हुआ, संपादित
  • बनाया हुआ, रचित

    उदाहरण
    . तुलसीकृत रामायण।

  • संबंध रखने वाला, तत्संबंधी

    विशेष
    . यहाँ 'कृत' संबंध विभक्ति 'का' के स्थान पर आया है।

    उदाहरण
    . फूले काँस सकल महि छाई। जनु बरषा कृत प्रगट बुढाई।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • चार युगों में से पहला युग, सतयुग
  • पंद्रह प्रकार के दासों में से एक, वह दास जिसने कुछ नियत काल तक सेवा करने की प्रतिज्ञा की हो
  • एक प्रकार का पासा, जिसमें चार चिह्न बने होते हैं
  • चार की संख्या
  • फल, परिणाम
  • उद्देश्य, लक्ष्य
  • उपकार

    उदाहरण
    . कृत चित चकोर कछूक धरौ। सिय देहु बताय सहाय करौ।

  • कर्म, काम, कृत्य

    उदाहरण
    . रोवत समुझि कुमातु कृत, मीजि हाय धुनि माथ।

  • सेवा, लाभ
  • युद्ध में प्राप्त धन या इनाम
  • देवता या सम्मानित व्यक्ति को अर्पित वस्तु, भेंट

कृत के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • कर्म , कार्य, करतूत

    उदाहरण
    . मन बच कृत करिक सदा ।

  • चारों युगों में से पहला

    उदाहरण
    . कौन गर्न कृत द्वापर वेता ।

  • कर्म-फल

    उदाहरण
    . आवत ज्यों अनउद्यम ते, दुख त्यों सुख पूरब के कृत पये। के I, ६४/१७२

  • संपन्न किया हुआ; बनाया हुआ , निर्मित

    उदाहरण
    . ता कनक कृत रेख री ।

कृत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • काल, निर्मित, रचित

Noun

  • done, made, constructed, compiled, authored.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा