कृतक

कृतक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कृतक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • किया हुआ, कृत
  • (वस्तु) जो छलपूर्वक किसी अन्य वस्तु का प्रतिनिधित्व करने के लिए बनाई गई हो, जाली, फ़र्ज़ी
  • कृत्रिम, बनावटी
  • (न्याय) अनित्य, नैसर्गिक का उल्टा
  • कल्पित, दिखावटी

    उदाहरण
    . ये राज्य, प्रजा ,जन, साम्य तंत्र, शासन चालन के कृतक यान।

  • दत्तक (पुत्र), गोद लिया हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का नमक, विटूलवण

कृतक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कृतक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बनौआ, नकली. कृत्रिम

Adjective

  • false, feigned, artificial, pseudo.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा