कृत्य

कृत्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कृत्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो कुछ किया जाए, काम, कार्य, व्यवसाय
  • वेद-विहित अथवा धार्मिक दृष्टि से किए जाने वाले आवश्यक कार्य, कर्तव्य, कर्म

    विशेष
    . बौद्धों के मत से ज्ञानानुसार कृत्य इस प्रकार के होते हैं। यथा—(1) प्रतिसंधि (2) भवांग (3) आवर्जन (4) दर्शन (5) श्रवण (6) घ्राण (7) शयन (8) स्पर्श (9) संप्रतिच्छन (10) संतीर्ण (11) उत्थान (12) गमन (13) तदालंबन और (14) च्युति। इसके अतिरिक्त कालानुसार उन्होंने इसके पाँच और भेद किए हैं—(1) पूर्व भाक्त कृत्य (2) पश्चात्भाक्त कृत्य (3) प्रथमयाम कृत्य (4) मध्यमयाम कृत्य और (5) पश्चिमयाम कृत्य। जैनियों के अनुसार कृत्य छह प्रकार के होते हैं। —(1) दिनकृत्य (2) रात्रिकृत्य (3) पर्वकृत्य (4) चातुर्मास्यि कृत्य (5) संवत्सर कृत्य और (6) जन्मकृत्य।

  • भूत, प्रेत, यक्षादि जिनका पूजन अभिचार के लिए होता है
  • प्रयोजन, लक्ष्य, उद्देश्य, कारण
  • कर्मवाच्य कृदंत के चार प्रत्यय- अनोय, एलिम, तव्य और य
  • बुरे या हिंसक कार्य

    उदाहरण
    . जघन्य कृत्य।

कृत्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • performance
  • duty
  • function

कृत्य के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कार्य, करतब

    उदाहरण
    . कृत कृत्य पूरन नृत्य करि।

  • वेद-सम्मत आवश्यक कार्य

कृत्य के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कर्तव्य, काज
  • अनुष्ठान

Noun, Masculine

  • work, duty
  • function

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा